राजनीतिक दलों के नेताओ की जमीनी विवाद में संलिप्तता पहले भी सुर्खियों में आई थी। एक बार फिर राजपुर थाना इलाके में माहौल गरमाया है। दरअसल, बक्सर जिले की राजपुर थाना पुलिस ने अवैध जमीन कब्जा करने पहुंचे राजद के दबंग पूर्व मंत्री छेदी लाल राम समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पूर्व मंत्री के पास से दो राइफल और 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। समय रहते पुलिस ने इलाके को दहलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर के सैथू बसंतपुर छावनी मौजा में लगभग 22 बिघा विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री अपने गुर्गों के साथ पहुंचे थे। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने राजपुर थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मंत्री के अलावा चार अन्य उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पूर्व मंत्री छेदीलाल राम तथा देवडिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय राम के अलावा कुल 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है।
जदयू हारी तो क्या हुआ, राजद का भी ‘माय’ समीकरण खत्म हुआ…
गिरफ्तार किए गए राजद के पूर्व मंत्री के पास से दो राइफल और 57 जिंदा कारतूस तथा कुछ खोखे और स्कॉर्पियो जब्त किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि जमीन पर जबरदस्ती काम करने एवं जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसे लेकर कानूनी कार्रवाई की गई। एसपी ने यह भी बताया कि छेदीलाल राम को गिरफ्तार किया गया है।
क्या कहा छेदीलाल राम ने
इस पूरे मामले को लेकर छेदीलाल राम ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि हम कोचस से आ रहे थे, इस दौरान मुखिया जी ने हमें बुलाया और हम वहां चले गए। इसी दौरान पुलिस ने हमको पकड़ लिया। राइफल के बारे में पूर्व मंत्री ने यह बताया कि हमें बॉडीगार्ड नहीं मिला है। इसलिए खुद की सुरक्षा के लिए हम राइफल लेकर चलते है जिसमें मेरा राइफल खराब होने के वजह से हम अपने बेटे का राइफल भी लेकर साथ चलते हैं।