बक्सर : बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. राजद और कांग्रेस के बाद अब भाकपा माले (CPIML) के विधायक भी सड़क पर उतर गये हैं. बक्सर जिले में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने से जनता की परेशानी बढ़ गई है। पुराने मीटर हटाने के बाद बिजली बिलों में बढ़ोतरी की शिकायतें आने लगीं।
इसको देखते हुए भाकपा माले के डुमरांव विधानसभा के विधायक अजीत कुमार सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर समाहरणालय का घेराव किया। इसके बाद सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया और समाहरणालय का मुख्य द्वार खाली किया गया।
स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन के मूड में है RJD और Congress… ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने दिया जवाब
भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर जनता का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उनकी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की। विधायक अजीत कुमार सिंह और पार्टी के पांच सदस्यों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी सात सूत्री मांगों को सामने रखा। मांगों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोकना, किसानों के लिए मुफ्त बिजली, और विभाग के खिलाफ दायर एफआईआर को वापस लेने जैसी प्रमुख मांगे शामिल थीं।