बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By Election) को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। राजद खुद तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एक सीट माले को दिया है। आज पटना में संयुक्त प्रेस वार्ता कर महागठबंधन ने उपचुनाव के चार सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ पर खुद राजद चुनाव लड़ेगी। वहीं तरारी सीट माले के हिस्से आई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दिया गया है। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद थे। इसलिए नाराजगी की कोई बात सामने नहीं दिख रही है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है।
तरारी से माले उम्मीदवार हैं राजू यादव
बेलागंज से राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह
रामगढ़ से राजद के उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह
इमामगंज से राजद उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी