बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद विभागों का बंटवारा हो गया है। नई सरकार में भी नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने सहयोगी दल को नहीं दिया है। वहीं वित्त विभाग एक बार फिर भाजपा के पास वापस आ गया है। वित्त मंत्री का जिम्मा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला है।
इस बार भी सीएम नीतीश कुमार ने अपने खाते में गृह विभाग के साथ सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग रखा है।
जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन व विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सम्राट चौधरी को मिले विभागों में से पिछली सरकार में वित्त, वाणिज्यकर जदयू के पास था। जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन व पंचायती राज विभाग कांग्रेस के पास था। सम्राट को मिले अन्य विभाग राजद के नेताओं के पास थे।
वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कमार सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला, संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
कुल 45 विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री समेत 9 मंत्रियों में किया गया है। इसमें जदयू के 4 नेताओं के हिस्से 19 विभाग आए हैं। जबकि भाजपा के तीन नेताओं के हिस्से 23 विभाग आए हैं। वहीं हम के संतोष कुमार सुमन को दो विभागों का जिम्मा दिया गया है। जबकि निर्दलीय विभाग को एक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।