दीपावली और छठ से पहले बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम 5 बजे हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस बैठक में कुल 25 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। कृषि, वित्त, गृह, राजस्व एक भूमि विभाग, योजना विकास विभाग समेत कई विभागों में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सरकार ने जनता के हित में फैसला लिया है।
तेजस्वी यादव की जाएगी विधायिकी ! ‘इनकम घोटाला’ की शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचा JDU…
जल संसाधन विभाग में 22 तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि.मी से 240.85 कि.मी. तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है। लखीसराय में 15 किलोमीटर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के लिए 59 करोड़ 56 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। लखीसराय-जमुई-बांका एवं अररिया जिले के चार कुल परियोजनाओं के निर्माण के लिए 175 करोड़ 28 लाख 91 हजार रुपए की मंजूरी दी गई है। सारण तटबंध के 40 किलोमीटर से 72 किलोमीटर के बीच तटबंध के मजबूतीकारण के लिए 60 करोड़ 92 लाख 38000 का प्रावधान को अनुमति दी गई है।
बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंतन सेवा संशोधन नियमावली 2024 की स्वीकृति। बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अंतर्गत बिहार परिधापक संवर्ग के मूल कोटी एवं प्रोन्नति के पदों पर नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों के निर्धारण हेतु बिहार परिधापक संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली है। वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद का दो वर्षों के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई है।