बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें बतौर सचिव इनपैनल किया है। संदीप पौंड्रिक केंद्रीय लोह अयस्क मंत्रालय में वह सचिव बनाए गए हैं। केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्ट्री ने आदेश जारी कर दिया है। 6 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने संदीप पोंड्रिक को इस्पात सचिव नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
बिहार सरकार के उद्योग अपर मुख्य सचिव अब जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से सेक्रेटरी रैंक में इनपैनल होने के बाद पोस्टिंग कर दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब बिहार सरकार उन्हें बिहार से रिलीव करेगा। सामान्य प्रशासन विभाग इस बाबत जल्द ही आदेश जारी करेगा।
कौन हैं आईएएस संदीप पौंड्रिक
संदीप पौंड्रिक बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अफसर हैं। काफी तेज तर्रार माने जाते हैं। 2022 से बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। वह आईडा की जिम्मेदारी भी निभा रहें हैं। 31 अक्टूबर 2028 को सेवानिवृत होंगे।