बिहार में सरकारी शिक्षा और शिक्षकों की क्या हालत है इससे सभी वाकिफ हैं। अब सरकार ने भी इसकी हालत को सुधारने के लिए शक्त रुख अपना ने जा रही हैं। सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि लापरवाही करने वाले सरकारी शिक्षकों की अब खैर नहीं है। दरअसल अब हर महीने सरकारी शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। जिसमें शिक्षकों का अटेंडेंस, वो कब आते हैं, कब जाते हैं ये सारी जानकारियां रहेंगी। शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों पत्र भेज कर निर्देशित कर दिया है।
लापरवाही पर वेतन में कटौती
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में साफ कहा गया है कि लापरवाही करने वाले शिक्षकों को माफ़ नहीं किया जाएगा। हर महीने तैयार होने वाले रिपोर्ट कार्ड में ऐसे शिक्षकों की जानकारी मिलेगी जो काम के दौरान लापरवाही बरतते हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि बिना सुचना दिए सरकारी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकते हैं। शिक्षकों की मॉनिटरिंग दो सर्ट कर की जाएगी। किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर या फिर बिना सूचना के छुट्टी लिए जाने पर शिक्षकों की वेतन में कटौती की जाएगी।