बिहार के मुख्य सचिव पद पर अमृत लाल मीणा के नियुक्ति की औपचारिकता अब एक कदम और बढ़ गई है। Insider Live ने आपको सबसे पहले बताया था कि अमृत लाल मीणा ही बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। अब भारत सरकार ने बिहार सरकार के रिक्वेस्ट पर उन्हें बिहार भेजने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अप्रूव भी कर दिया।
अमृत लाल मीणा होंगे बिहार के मुख्य सचिव
दरअसल, ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। बिहार में नया मुख्य सचिव कौन होगा, इस पर चर्चा कई हफ्तों से चल रही थी। नए मुख्य सचिव के नाम पर चैतन्य प्रसाद और एस सिद्धार्थ के नाम पर चर्चा चल रही थी। लेकिन Insider Live ने बताया था कि बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा होंगे।
अमृत लाल मीणा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे अमृत लाल मीणा अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे कोयला विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे और अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस पैरेंट कैडर में आने की अनुमति मिलने के बाद तय हो गया है कि ब्रजेश मेहरोत्रा के बाद अमृत लाल मीणा ही बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे।