मिड डे मील शिकायतों की वजह से अक्सर खबर में रहता है। अब मिड डे मील से जुड़ी एक शिकायत बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आ रही है। पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित सिसहनी मिडिल स्कूल में मिड डे मील खाने से करीब 12 बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिओसके बाद उन्हें असपताल में भर्ती कराया गया।
भाग गए शिक्षक
27 बुधवार को सिसहनी मिडिल स्कूल में बच्चों ने मिड डे मील खाना खाया। बच्चों का कहना है की खाने का स्वाद खराब लग रहा था, थोड़ा लखने के बाद उनलोगों ने खाने को फेंक दिया । थोड़ी देर बाद अचानक उनके पेट में दर्द शुरू हुआ। उन्होंने जब इसकी जानकारी शिक्षकों को दी तो वो स्कूल बंद कर फरार हो गए। बच्चों कि तबियत बिगडने पर उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उनका इलाज किया गया । फ़िलहाल बच्चों कि सेहत में सुधार है। स्थानीय SDO समेत कई सधिकारियों ने अस्पताल जाकर बच्चों का हाल चल जाना।