शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के अगम कुआं स्थित माता शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और बिहार के सुख शांति के लिए देवी मां से आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने से पहले ही चारों तरफ साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री गुरुवार को शीतला मंदिर पहुंचे, इस दौरान आम लोगों के मंदिर के प्रवेश में रोक लगा दी गई थी। सीएम के मंदिर पहुंचते ही पुजारी एवं प्रबंधन समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र, माता की चुनरी देकर और मंदिर से संबंधित फोटो फ्रेम देकर स्वागत किया। इसके बाद शीतला मंदिर के प्रधान पुजारी ने मुख्यमंत्री से गर्भग्री में पूजा अर्चना कराई और मंदिर के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी सीएम के साथ उपस्थित रहे। लगभग 10 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से निकल गए। बता दें कि शारदीय नवरात्र के आज महाष्टमी का दिन है, हर साल महाअष्टमी के दिन अगम कुआं स्थित शीतला मंदिर में सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुड़ती है। इस दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है।