बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा आज भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 21 विभागों की ₹1555.30 करोड़ की 132 योजनाओं का उद्घाटन एवं ₹1321.13 करोड़ की 110 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा आज ये उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
इनमे प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत बक्सर अभियंत्रण महाविद्यालय के उद्घाटन के साथ साथ कुल 31 अभियंत्रण महविद्यालय के निर्माण का लक्ष्य भी पूरा कर लिया गया है। इन सब के साथ मुख्यमंत्री द्वारा आज भोजपुर एवं जहानाबाद पोलिटेक्निक महाविद्यालाओं का भी उद्घाटन भी किया गया है। इसके अलावा महिला आईटीआई और अनुमंडल स्तर पर 59 आईटीआई भवनों का निर्माण के साथ साथ प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कई सारे भवनों और स्थापत्यों का भी आज मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन हुआ।
बताते चलें कि हाल के वर्षों में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में भवन निर्माण विभाग के द्वारा बिहार संग्रहालय, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र, सरदार पटेल भवन, महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, गया, बिहार सदन,नयी दिल्ली, प्रकाश पुंज, ज्ञान एवं विज्ञानंसंग्रहालय,दरभंगा, मोतिहारी एवं बेतिया में सभागार, प्रसाशनिक प्रशिक्षण केंद्र,गया, नियोजन भवन, परिवहन परिसर,बापू परीक्षा परिसर जैसे कई महवपूर्ण भवनों का निर्माण किया गया है।