बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार के CM नीतीश के साथ उनके अपने ही दगाबाजी कर सकते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ समस्या ये है कि वे अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं कर पाते। हमें लग रहा है कि नीतीश कुमार के अपनों के द्वारा उनके साथ कोई साजिश न हो जाए। नीतीश कुमार के कुछ लोग भाजपा के साथ ज्यादा हैं।
नीतीश कुमार अच्छे लीडर हैं
पप्पू यादव ने कहा कि जैसा नवीन पटनायक के साथ हुआ है, वैसा ही अब नीतीश कुमार के साथ होने जा रहा है। अफसरशाही नीतीश कुमार को ले डूबेंगे। नीतीश कुमार अच्छे लीडर हैं, मैं उनको बुरा नहीं मानता हूं। बीजेपी को अकेला चुनाव लड़ना चाहिए। अगर आज नीतीश कुमार हमारे साथ होते तो 25-30 सीट हमारे पास और होती है। नीतीश कुमार अच्छे लीडर हैं।
बिहार के नियोजित शिक्षकों को झटका… सुप्रीम कोर्ट में सक्षमता परीक्षा रद्द करने की मांग खारिज
पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा ने किसको खत्म नहीं किया। नीतीश कुमार के लिए क्या नहीं बोला गया, हमें तो लग रहा है कि नीतीश कुमार के साथ कुछ साजिश न हो जाए। जो उनके अपने हैं, उनके खिलाफ साजिश कर सकते हैं। भाजपा का काम सिर्फ तोड़ने का है। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बोल रही थी कि हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। ये तो उनके अंदर पहले से है, बिहार भाजपा नीतीश जी के खिलाफ है।