लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शनिवार को सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सीतामढ़ी की जनता से पार्टी के नेता और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की।
पटना में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे- वोट बटोरने के लिए हिंदू-मुसलमान को बांट रही है भाजपा
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर जमकर हमलावर रहे। जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक में आयोजित जन सभा को संबोधित करते सीएम ने कहा की 15 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी सब जानता है। उन्होंने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था, जबसे हम आए हैं तबसे कहां हो रहा है। हम आयें हैं तो सब ठीक कर दिए हैं न। नीतीश कुमार लालू यादव पर हमला करते हुए फिर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि सबको अपने परिवार से मतलब है। अपने 7 साल मुख्यमंत्री रहने के बार हटे तो पत्नी को बना दिया। किसी को पार्टी से मतलब नहीं था। हम इतने दिन से काम कर रहे है हमको परिवार से कोई मतलब है, मेरा पूरा परिवार ही बिहार है। वहीँ नीतीश कुमार ने कहा कि इतना पैदा किया जाता है, 9 गो बाल बच्चा पैदा किया। आप लोग जरा याद करिए कि पहले बीवी को बना ही दिया, बेटी को बनवा दिया, बेटा को बनवा दिया। अब एक और बेटी को बनाना चाहता है। यही सब काम करते रहा।