आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कई योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन कर रहे हैं। आज शनिवार (3 अगस्त) को उन्होंने अपने गृह जिला नालंदा में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित NH-31 को जोड़ने वाले द्वारिका बिगहा हरनौत पथ के प्रथम 3X14 मी. आकार के उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का उद्घाटन किया। 493.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नालंदा जिले के चेरों के निकट में इसका निर्माण हुआ है।
लोगों को होगी काफी सहुलियत
ये 41 मीटर लंबा डबल लेन पुल है। इसका निर्माण पुल निर्माण निगम ने कराया है। इसके बन जाने से एनएच-20 से पश्चिम में बसे हरनौत के गिर्द के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। इससे पहले नालंदा पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों और जिले के जेडीयू नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र भी समर्पित किया।
सीएम नीतीश ने ककोलत जलप्रपात में Tourist Facilities का किया लोकार्पण
इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अपने गृह क्षेत्र पहुंचे नीतीश कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने नवनिर्मित पुल का नाम नीतीश पुल रखा है।