बिहार में सत्ता बदलने के बाद अभी तक सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात नहीं हो पाई है। यहां तक कि किसी सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की चर्चा तक नहीं की है। बिहार में सत्ता बदलने के एपिसोड पर पीएम मोदी ने सिर्फ एक ट्वीट किया है। इस बीच पीएम मोदी का बिहार दौरा भी टल गया, जिससे सीएम के साथ उनके मुलाकात की गुंजाइश नहीं बन पाई। लेकिन अब मुलाकात का संयोग बन रहा है और इसके लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं।
एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह पहला दिल्ली दौरा है। वे बुधवार, 7 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही बिहार में अधूरे कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है।
वैसे सीएम नीतीश से पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात की है। ये दोनों 3 फरवरी को दिल्ली गए थे और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।