बिहार की राजधानी पटना में सीएनजी और पीएनजी की कीमत में भारी गिरावट हुई है। इन गैसों की कीमत में 7 रुपये की कमी आई है। कम हुई दरें आज यानी रविवार से लागू हो गई है। बता दें कि इस संबंध में गैस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने पटना कार्यालय में अधिसूचना भेज दी है। सीएनजी की कीमत पहले 94.04 रुपये प्रति एससीएम थी जो अब 7 रुपये घट कर 87.04 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। वहीं पीएनजी की कीमत 63.88 रुपये प्रति एससीएम से घटकर 56.88 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।
केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा में चूक, काफिले पर हमला
CNG और PNG की कीमतों में 7 रुपये की कटौती
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा कीमतों को कम करने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद गेल मुख्यालय के तरफ से नई दरें तय की गई हैं। सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 7 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल 18 अगस्त को इन गैसों की कीमतों में कटौती की गई थी। उस वक्त सीएनजी की कीमत में 4.70 रूपये प्रति एससीएम और पीएनजी की कीमत में 6.90 रुपये प्रति एससीएम की कमी की गई थी।
केंद्र सरकार का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का कहना है कि प्राकृतिक गैस को अब दूसरे देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस की कीमतों के आधार पर होता था, मगर अब कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर होगा। इसके साथ ही नेचुरल गैस की कीमतों में ये कटौती ऐसे समय में आई है, जब कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतों के लिए एक नए मूल्य निर्धारण तंत्र की घोषणा की है। इस नए सिसटम के ऐलान के बाद ही इन गैसों की कीमत में कमी आई है। कैबिनेट का ये फैसला अर्थशास्त्री किरीट पारिख की अध्यक्षता वाले एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों पर आधारित है।
मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये कहा
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकरी दी है। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस प्राइसिंग अब इंपोर्टेड क्रूड प्राइस से लिंक्ड होगा और इंडियन क्रूड की कीमतों के 10 फीसदी के बराबर कीमत तय की जाएगी। साथ प्रत्येक महीने इसके कीमतों को तय किया जाएगा। इसके बाद ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।