बिहार कांग्रेस के अच्छे दिन पांच साल बाद आ रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बन चुकी है। मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस को जगह मिलनी भी तय है। सीटों पर फैसला होते ही वो भी हो जाएगा। इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा नई मुसीबत में आ गए हैं।
13 साल पुराने मामले में वारंट जारी
दरअसल, अजीत शर्मा के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला 13 साल पुराना है। 2009 में अजीत शर्मा पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि उन्होंने सरकारी संपत्ति पर चुनावी बैनर लगवाया।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है वारंट
मामला 2009 के लोकसभा चुनाव का है। अब आदर्श चुनाव आचार संहिता के इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अजीत शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह मामला तत्कालीन अंचल निरीक्षक ने दर्ज करवाया था।