लंबे इंतजार के बाद बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Police Constable Result 2024) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बिहार सिपाही भर्ती के नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए हैं। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी फिजिकल के लिए चयनित हुए हैं।
बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस /बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस/अन्य इकाइयों में सिपाही पद की 21,391 रिक्तियों के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। इसके आधार पर उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयनित हुए हैं। इस भर्ती की परीक्षा 7, 11,18, 21, 25 और 28 अगस्त को 38 जिलों में संपन्न कराई गई थी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा- बुलडोजर ‘न्याय को ध्वस्त’ करता है
लिखित परीक्षा में 511 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से अयोग्य हुए थे। इनके अलावा लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 11,94,590 रही। जिसमें से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 1,07,079 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।