[Team Insider]: बिना सुई को कोरोना टीकाकरण बिहार में आज से शुरू हो गया है। राजधानी पटना में तीन केंद्रों पर जाइडस कैडिला का टीकाकरण हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि सुई लेने से बहुत लोग डरते हैं, जिनके लिए यह पहल की गई है। ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके। सिविल सर्जन ने बताया कि जाइडस कैडिला के टीके की तीन डोज लगेगी। इसमें पहले और दूसरी डोज के बीच 28 दिनों का अंतराल होगा। दूसरी और तीसरी डोज के बीच 56 दिनों का अंतराल होगा।
पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की हुई मौत, 496 नए मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो और लोगों की जान चली गई। वहीं, 496 मरीज मिले हैं। अब सूबे में 3237 एक्टिव मरीज हैं।
पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि औरंगाबाद निवासी 65 साल के जयनंदन शर्मा और वैशाली के 31 साल के सोनू पटेल की शुक्रवार को मौत हो गई। ये दोनों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। एम्स में सैंपलों की जांच में 7 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 45 मरीजों का इलाज चल रहा है।