बिहार में पिछले कुछ समय से निगरानी की टीम ने भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक के बाद एक भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने अब निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। AIG प्रशांत कुमार के 3 ठिकानों पर आज सुबह से निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी आय से अधिक संपति रखने को लेकर की जा रही है। बता दें कि वर्तमान में प्रशांत कुमार तिरहुत डिवीजन मुजफ्फरपुर में एआइजी के पद पर कार्यरत हैं।
CM नीतीश का एक दिवसीय मधुबनी दौरा, पूर्व मंत्री कपिलदेव की मूर्ति का अनावरण करेंगे नीतीश
इन ठिकानों पर चल रही छापेमारी
AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ निगरानी की टीम ने आय से 2.68 करोड़ रुपए अधिक अर्जित करने के मामले केस दर्ज किया है। कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर निगरानी की टीम आज छापे मारी कर रही है। AIG प्रशांत कुमार के पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान स्थित ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है। छापेमारी में निगरानी की टीम ने भारी मात्रा में कैश और सोने,चांदी के जेवरात को बरामद किया है।