बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली के नोटिफिकेशन जारी करने की माँग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार को शांतिपूर्वक विधानसभा मार्च करने वाले है। वही पिछले 38 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। मांगों की पूर्ति न होने पर अभ्यर्थी कल यानी 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगे, साथ ही मार्च भी करेंगे। वही कल से बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र की शुरुआत भी होने वाली है। बताते चले कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन में साथ देने की बात कही है। शिक्षक आंदोलन को सभी विपक्ष का पुरजोर समर्थन है।
हजारों की संख्या में जुडेंगे अभ्यर्थी
कल के मार्च को लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि करीब चार सालों से सीटेट ,बीटेट के शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर आंदोलन को विवश है। गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षक अभ्यर्थी पिछले 38 दिनों से धरने पर बैठे हैं, बाबजूद इसके शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी उनकी सुधि लेने धरनास्थल पर नहीं पहुंचे है। जिससे विवश होकर शिक्षक अभ्यर्थियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में पूरे बिहार से हजारों महिला, दिव्यांग सहित शिक्षक अभ्यर्थी शांतिपूर्वक तरीके से विधानसभा का घेराव करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय तथा प्रवक्ता अनीश सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी रोष है। शिक्षा विभाग ने जुलाई के अंत तक विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी।
प्रदेश उपाध्यक्ष मीकू पाल तथा संयोजक कुमार सत्यम ने बताया कि शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर जुलाई के अंत तक सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली के विज्ञापन जारी करने की बात कही थी लेकिन अबतक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है।