बिहार में अचानक से मौसम ने करवट मार ली है। राजधानी पटना समेत बिहार के कोई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से गर्मी से राहत तो जरुर मिली है पर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों को भरे नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक बिहार का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
ओवैसी का ‘मिशन बिहार’, सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार पर नजर
फसलों को भारी नुकसान
15 मार्च के बाद से बिहार का मौसम बदला-बदला सा है। बीते दिन को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हुई थी। वहीं आज भी जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य जिलों में बारिश होने की आशंका हैं। मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में ओलावृष्टि और ठनका गिरने की भी संभावना है। बिना मौसम बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। रबी, दलहन समेत आम व लीची जैसे फसलों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। वहीं कृषि विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण व मुजफ्फरपुर जिले के फलों को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है। सिर्फ गया जिले में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल के बर्बाद होने की खबर है।