बिहार सरकार के कई विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। अभी भी कितने कर्मचारियों का वेतन बकाया है। दरअसल सरकार ने वेतन भुगतान के लिए जिस कंपनी को काम दिया है सारी परेशानियाँ वहीं से पैदा हो रही है। समय पर वेतन भुगतान ना होने की वजह से कर्मचारियों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ। चूँकि फिलहाल त्योहारों का मौसम है और बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ भी आने ही वाला है। ऐसे में समय पर वेतन ना मिलना एक बड़ी परेशानी है। लिहाजा कर्मचारी सरकार से जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। ये मामले की पूरी जिम्मेवारी वित्त विभाग की बनाती है,लेकिन स्थिति ऐसी है कि खुद वित्त विभाग के भी कई कर्मचारियों का समय पर वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
बिहार में 5 बागियों पर BJP की नजर, पांचवे ने CM नीतीश की नाक में कर दिया है दम
सरकार का आदेश बेअसर
दरअसल सरकार ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए सरकार ने HRMS नाम की एक कंपनी को काम दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि इस कंपनी का सोफ्टवेयर अपडेटेड नहीं है। यहीं कारण है कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। साथ ही कर्मचारियों का ये भी कहना है कि इससे पहले भी CMFS नाम की एक कंपनी को ये काम दिया गया था, उसके साथ भी यही दिक्कतें थी। बाद में उस कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर को अपटेड कर दिया था। लेकिन सरकार ने बाद में ये काम HRMS नाम की एक और कंपनी को दिया है। जिसके साथ भी पहले जैसी है। बता दें सरकार कि तरफ से कंपनी को जल्द वेतन भुगतान करने का आदेश भी दिया है। लेकिन सरकार के आदेश का अब तक कोई भी असर देखने को नहीं मिला है।