बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तुक्के से पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा सीटें जीत लेने वाले इंडी गठबंधन के नेता अपने लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हुए मीटिंग-मीटिंग खेलने में लगे हुए हैं। साथ ही, भ्रामक बयानबाजी के जरिये सरकार को लेकर संशय पैदा करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके सत्ता के स्वार्थ से भरे मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे और बहुत जल्द उनका जमघट बिखर जाएगा।
श्री सिन्हा ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले कुछ दिनों में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “1962 के बाद आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई दल या गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने जा रहा है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए के घटक केवल सत्ता के लोभ में एक साथ जुटे हुए दल नहीं हैं, बल्कि भ्रष्टाचारमुक्त और विकसित भारत की सोच रखने वाले एक-दूसरे के स्वाभाविक सहयोगी हैं। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिना थके राष्ट्रधर्म का व्रत लेकर जनसेवा की है। श्री सिन्हा ने कहा, “विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को जमीन पर उतारा है।