बिहार पुलिस मुख्यालय ने माना है छपरा और सिवान जिले में जहरीले शराब से लोगों की मौत हुई है। पुलिस मुख्यालय ने अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बिहार डीजीपी आलोक राज (Bihar DGP Alok Raj) ने बताया कि जहरीली शराब पीने से हुए अबतक 24 लोगों के मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सिवान जिले में 20 और सारण में 4 मौत की पुष्टि हुई है। सारण जिले का मशरक और सिवान जिले के भगवानपुर बाजार क्षेत्र मुख्य रूप से प्रभावित हुआ है।
राज्य सरकार द्वारा इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया गया है। बिहार पुलिस की ओर से घटना की सूचना मिलते ही DIG, SP और SDPO रैंक के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर कई ऐसे लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बिहार पुलिस और मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों को घटना की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है।
जहरीली शरा’बकांड पर घिरे नीतीश कुमार… बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने किया बचाव
इस घटना के बाद 9 से 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें कुछ नाम शराब माफियाओं के सामने आए हैं, जिसपर अग्रतर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटना से मद्य निषेध के अधिकारी प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने जा रहे हैं। शराब की सप्लाई कहां से हो रही है? इसमें कितने शराब माफिया शामिल हैं? सभी का पता लगाया जा रहा है। सभी के खिलाफ गंभीर और सख्त कार्रवाई की जा रही है।
वहीं सारण SP कुमार आशीष ने बताया कि यह शराब औद्योगिक शराब बताई जा रही है और हम इसके संबंध की जांच कर रहे हैं। 5 लोगों की मौत अवैध शराब के कारण हुई है। बीट पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। SHO और अन्य कर्मियों से पूछताछ की गई है। अगर उनके जवाब असंतोषजनक पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। SIT का गठन किया गया है। पिछले 24 घंटों में हमने 250 छापेमारी की है जिसमें हमने जिले में 1650 लीटर शराब बरामद की है। अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8 ज्ञात और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।