बिहार के डीजीपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह औंधे मुंह गिरते दिख रहे हैं। वीडियो बिहार मिलिट्री पुलिस ग्राउंड का है। यहां 26 फरवरी को पुलिस सप्ताह के समापन समारोह में 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें अधिकारियों का हौसला बढ़ाने डीजीपी एसके सिंघल पहुंचे थे, मगर खुद ही दौड़ में गिर पड़े।
आगे निकलने की होड़ में गिरे
अधिकारियों से दौड़ में आगे निकलने की होड़ में डीजीपी गिरे हैं। फिनिशिंग लाइन से 10 कदम की दूरी पर उनके कदम लड़खड़ाए और वह गिर पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। यूजर्स बिहार पुलिस की फिटनेस पर भी सवाल उठा रहे हैं। कई ने डीजीपी की जमकर खिंचाई की है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided