वरिष्ठ IPS अधिकारी व स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) के IG अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। दरअसल, DGP एसके सिंघल ने लोढ़ा के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन की अनुशंसा कर दी है। अमित लोढ़ा 1998 बैच के IPS हैं।
व्यक्तिगत लाभ के लिए काम करने का आरोप
अमित लोढ़ा पर अनुशासनात्क कार्रवाई की अनुशंसा के पीछे मगध रेंज में उनका कार्यकाल बताया जा रहा है। अमित लोढा पर मगध रेंज के आईजी रहते कामकाज में अनियमितता करने और व्यक्तिगत लाभ के लिए निर्णय लेने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद ही राज्य सरकार ने फरवरी 2022 में उन्हें मगध रेंज के IG के पद से हटा दिया था।
ढ़ाई माह तक नहीं हुई पोस्टिंग
फरवरी 2022 में मगध रेंज के आईजी के पद से हटाने के बाद अमित लोढ़ा की पोस्टिंग ढ़ाई महीने तक नहीं हुई। इस अवधि के बाद उन्हें SCRB में पोस्टिंग दी गई है।