[Team Insider]: बिहार (Bihar) के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) ने लड़कियों को हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि शादी-विवाह के मामलों में अपने माता-पिता (consent of Mother father for marriage) की बात को समझें। उन्होंने अभिभावकों को भी परिवार में अच्छे संस्कार देने और बच्चों के साथ नियमित संवाद स्थापित करने पर जोर दिया है। सिंघल एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि बेटा-बेटी से लगातार बातचीत करें। उन्हें अच्छे संस्कार दें। उनकी भानवाओं को अच्छे से समझें। अपने परिवार को मजबूती के साथ जोड़ कर रखें।
शादी करने के लिए मां-बाप की मर्जी से लें फैसला
डीजीपी ने कहा कि कई सारी हमारी जो बेटियां हैं वो शादी करने के लिए मां-बाप की मर्जी (marriage without parent consent) के खिलाफ चली जाती हैं। इसका दुखद परिणाम निकलता है। कइयों की तो हत्या हो जाती है या फिर कई लड़कियां वेश्यावृत्ति तक पहुंच जाती हैं। डीजीपी सिंघल ने बोले उनका कोई ठिकाना नहीं रह जाता है। जिंदगी में क्या कर पायेंगी, क्या नहीं करे पायेंगी, कुछ भी सही प्रकार से नहीं हो पाता है। उसका दुख परिवार के सदस्यों और उनके मां-पिता को उठाना पड़ता है।