1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर अस्तित्व में आया बिहार आज से अपना स्थापना दिवस मना रहा है। सूबे 110 साल का हो गया है। इस उपलक्ष्य में राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। बिहार महोत्सव का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। वहीं, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने मुंबई से कलाकार आ रहे हैं।
2008 में हुई थी बिहार दिवस मनाने की शुरुआत
2005 में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बााद 2008 से 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। 2012 में बिहार का राज्य गीत बना-मेरे भारत के कंठहार, तुमको शत-शत वंदन बिहार। कवि सत्यनारायण ने इस गीत को लिखा है। इस साल बिहार दिवस की थीम-जल-जीवन-हरियाली है।
500 ड्रोन कैमरे आसमान में 120 मीटर की ऊंचाई पर करेंगे लाइट शो
गांधी मैदान में आसमान में 500 ड्रोन कैमरे बिहार की विरासत दिखाएंगे। 120 मीटर की ऊंचाई पर लेजर लाइट के माध्यम से सूबे का इतिहास दिखाया जाएगा। इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। गांधी मैदान के गेट नंबर 6 के पास ड्रोन लाइन शो स्थल बनाया गया है। 24 मार्च को कार्यक्रम का समापन राज्यपाल फागू चौहान करेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided