काम में लापरवाही बरतने पर सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर फ़ौरन कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला बिहार के पुर्णिया से आ रही है।यहाँ पूर्णिया DM सुहर्ष भगत ने पूर्णिया पूर्व के अंचल कार्यकाल में निरीक्षण के दौरान सरकारी कामकाज में अनियमितता पाई। जिसके बाद उन्होंने एक्शन लेकर पूर्णिया पूर्वी अंचल के सीओ जयंत कुमार को निलंबित कर दिया।
सरकारी काम में लापरवाही के बाद एक्शन
इस कार्रवाई के बारे में बतया जा रहा है कि बीते 16 जनवरी को डीएम सुहर्ष भगत ने पूर्णिया पूर्व के अंचालाधिकारी के कार्यालय पर औचक निरीक्षण करने पंहुचे थे। वहां उन्होंने जांच पड़ताल के बाद बहुत अनियमितता पाया। जिसके बाद डीएम ने सीओ के खिलाफ एक्शन लेकर उन्हें निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के साथ DM ने विभाग को एक रिपोर्ट भी सौंपा। जिसमे यह बताया गया था कि अंचलाधिकारी जयंत कुमार ने भूदान की जमाबंदी गलत तरीके से कायम की है। साथ ही यह भी जिक्र था की CO द्वारा गलत तरीके से बंदोबस्त भूमि वाले सरकारी भूमि को लीज पर दिए जाने पर भी कोई कार्यवाई नहीं की है। अंचलाधिकारी ने खास माल के जमीन का जमाबंदी कायम की थी साथ ही शुद्धि पत्र भी निर्गत किया था।
जांच के बाद सीओ निलंबित
बता दें कि जिस रिपोर्ट को डीएम द्वारा जमा किया गया था। उस रिपोर्ट की जांच राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग द्वारा की गई। जिसमे देखा गया कि जो भी बात डीएम द्वारा बताई गई है वह सभी सही है। रिपोर्ट को सही पाए जाने पर सीओ जयंत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। सीओ को पद से निलंबित करने के बाद डीएम ने अंचल अधिकारी मुन्ना कुमार को अतिरिक्त प्रभार दे दिया। साथ ही डीएम ने राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग को भी इनके खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है।