2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती ने बड़े वादे किए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को पूरा कर दिखाया है।
RJD के वादे
मीसा भारती ने कहा कि अगर राजद को सरकार बनाने का मौका मिला, तो जनता को कई बड़ी सुविधाएं दी जाएंगी। उनके वादों में शामिल हैं:
- 200 यूनिट बिजली मुफ्त
- वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये
- गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर 500 रुपये
- महिलाओं को ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत 2500 रुपये मासिक मानदेय
उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि “थके-हारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र बंटवाकर तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी देने का अपना वादा पूरा किया है।”
ईवीएम पर साधा निशाना
भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा भारती ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “वे (भाजपा) मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ कर सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता पहले से ही तैयार है और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को ही वोट देगी।”