बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को एक बार फिर से डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। राज्य में सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। खरीफ फसल की सिंचाई के लिए सरकार 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ अनुदान देने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने जानकारी देते हुए कहा है कि हर फसल की सिंचाई के लिए अनुदान दिया जायेगा।
बता दें कि आज पटना में कृषि विभाग द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में कृषि विभाग के कार्यक्रम और उपलब्धि को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री मंगल पांडे, सचिव कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल, कृषि निदेशक मुकेश अग्रवाल मौजूद। मंत्री मंगल पांडे ने कहा की इस वर्ष धान का कुल अच्छादन 36.54 लाख हेक्टेयर, मक्का का 2.93 लाख हैक्टेयर, अरहर 0.56 लाख हेक्टेयर, मूंग 0.70 लाख हेक्टेयर, जबकि मोटे अनाज में बाजरा का 0.15 लाख हेक्टेयर, ज्वार का 0.16 लाख हेक्टेयर, महुआ 0.29 लाख हेक्टेयर और अन्य दलहन का 0.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बिहार कैडर के IAS अधिकारी को केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, स्टील डिपार्टमेंट में सचिव बने
लक्ष्य के अनुरूप अभी तक धान का अच्छादन 2968834 हेक्टेयर (80.55 प्रतिशत), मक्का का 273185 ( 91.74 प्रतिशत), अरहर का 52135 हैक्टेयर (से 92.60 प्रतिशत), मूंग का 12699 हैक्टेयर (74.55 प्रतिशत), बाजरा का 10041 हेक्टेयर (63.10 ) प्रतिशत, ज्वार का 15697 हैक्टेयर (93.59 प्रतिशत), महुआ का 22309 हैक्टेयर (72.90 ) प्रतिशत और अन्य दलहन का 7824 हैक्टेयर( 68.16) प्रतिशत है।