बिहार में सड़क दुर्घटना के मामलों में वृद्धि होती ही जा रही है। बिहार के अलग-अलग जिलों से सड़क दुर्घटना के नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। जिसमें लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में नया मामला भागलपुर से सामने आया है। जहां हाईवा और कार में भीषण टक्कर हुई है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि ये घटना भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर ओपी थाना नाथनगर इलाके की है।
PFI के खिलाफ NIA की कार्रवाई तेज, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी
दुर्घटनाग्रस्त कार से मिला शराब
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना रविवार की देर रात को हुआ। तेज रफ्तार हाईवा और कार में आपस में टक्कर हुई। जिसमें कार चालक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। बता दें कि अभी तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस को युवक का मोबाईल और पर्श भी मिला है। जिसके आधार पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने में लगी हुई है। हैरानी की बात ये है कि कार से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है