बिहार में अपराधियों का मनोबल फिर बढ़ रहा है। अपराधियों में पुलिस का डर भी नहीं है। ताजा मामला सामने आया है कटिहार जिले से जहाँ, पुलिसऔर अपराधियों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में अपराधियों की ओर से 9 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें एसएचओ बाल-बाल बच गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग हो गयी। बताया जा रहा कि होली के मद्देनजर सहायक थाना पुलिस रूटीन गश्ती पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड कार्यालय परिसर में कुछ अपराधी फायरिंग कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही एसएचओ पंकज प्रताप दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में थानाध्यक्ष ने जैसे तैसे प्रखंड कार्यालय के बाहर वाले हिस्से के कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। इस बीच अन्य पुलिस कर्मियों ने एक अपराधी को दबोच लिया।
इस मामले को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अमित रजक ब्लॉक परिसर में फोटो स्टेट चलता है और किसी से विवाद था जिसे मरने आया था। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। अमित के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद हुआ है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।