Bihar Flood बिहार के दरभंगा जिला के बिरौल प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही जीवछ नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दो प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. इन सड़कों पर निर्माणाधीन पुलों के लिए बनाये गये अस्थायी डायवर्सन पर पानी चढ़ गया है. पानी के तेज बहाव के कारण दो जिलों को जोड़नेवाली हाटी-पिपरा मुख्य सड़क का डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. बता दें कि पिछले एक साल से यहां पुल निर्माणाधीन है.
वहीं सिसौनी-शंकर लोहार कोनी घाट पर पिछले दो वर्षों से पुल निर्माण कार्य चल रहा है. दोनों सड़कों पर अस्थायी डायवर्सन के टूटने से लाखों की आबादी प्रभावित हो गयी है. ग्रामीण कैलाश चौधरी का कहना है कि पुल निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण डायवर्सन टूट गए हैं. इससे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोनीघाट पर बने चचरी पुल से लोग किसी तरह आवागमन कर रहे हैं.
इस बावत कार्यपालक अभियंता पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि पुल निर्माण की समय सीमा 30 जून 2024 को समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि पुल निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके और लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके.