बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने आगामी बाढ़ अवधि से पहले राज्य के विभिन्न जिलों में 76 कटाव निरोधक कार्यों को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर कुल 155.02 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने 5 करोड़ रुपये से कम लागत वाली इन योजनाओं को स्वीकृति दी है। प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया राज्य योजना मद के तहत जारी है।
इन कटाव निरोधक परियोजनाओं के पूरा होने से समस्तीपुर, खगड़िया, दरभंगा, बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज, छपरा, पूर्णिया, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों में बाढ़ और कटाव से सुरक्षा मिलेगी। विभाग ने सभी कार्यों को 15 मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पिछले वर्ष 2024 में नेपाल से आने वाली प्रमुख नदियों कोसी, गंडक और बागमती में रिकॉर्ड जलस्तर दर्ज किया गया था, जिससे राज्य में कई तटबंधों में कटाव, सीपेज और पाइपिंग जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई थीं। कई स्थानों पर तटबंध और संरचनाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन क्षतिग्रस्त स्थलों की मरम्मत और तटबंधों के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
विभागीय निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण द्वारा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, समस्तीपुर, वीरपुर, कटिहार और पटना क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे। इन प्रस्तावों की उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद 5 करोड़ रुपये से कम लागत के 76 कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है।