बिहार के सरकारी अस्पतालों की अब जांच होगी। यह जांच स्वास्थ्य मुख्यालय की टीमें करेंगी, जो अलग-अलग अस्पतालों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता परख होगी। वहीं, आकलन में कमियां पाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे दूर किया जायेगा। बात दें कि जांच में बिहार सरकार राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाओं को देखा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में समय-समय पर आधारभूत संरचनाओं के साथ अस्पतालों में दी जाने वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का आकलन होता है। आवश्यकता पडने पर इसमें सुधार भी किया जाता है।पिछले वर्ष इसी कड़ी में मिशन परिवर्तन चलाया गया था। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का आकलन कर उन्हें जहां नई सुविधाएं प्रदान की गई थी वहीं अस्पताल प्रशासन के सहयोग से यहां आने वाले रोगियों के लिए कई प्रकार की नई सुविधाओं की शुरुआत की गई थी।
बता दें कि मुख्यालय से इस कार्य के लिए बकायदा टीमें जाएंगी। आकलन में जो कमियां पाई जाएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा और समय के साथ किन सुविधाओं की आवश्यकता है? उस सुविधा से अस्पतालों को संपन्न किया जाएगा। विभाग के अनुसार यह कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।