भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने एक बार सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सोमवार से ही सभी सरकारी स्कूल खुल थे। भीषण गर्मी के कारण बिहार सरकार ने अब एक बार फिर 10 से 15 जून तक के लिए सभी विद्यालय को दोबारा बंद करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले सभी स्कूल एक से नौ जून तक के लिए बंद थे। छात्रों के साथ साथ शिक्षकों की भी छुट्टी कर दी गई है।
ट्रेनिंग नहीं तो इंक्रीमेंट नहीं, शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग का नया फरमान
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए स्कूलों को फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि बिहार में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है। राज्य लू की चपेट में है। भीषण गर्मी व तन झुलसाती गर्म हवा आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग ने आज ही अधिकांश जिलों में 10 से 14 जून के बीच एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
गर्मी से 6 जिलों के बच्चे बीमार
दरअसल, सोमवार को कई जिलों से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना आ रही थी। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गर्मी के कारण कई छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे। बिहार के शेखपुरा, पटना और बक्सर समेत 6 जिलों के बच्चे बीमार होने की खबर थी।