बिहार में पिछले दिनों लगातार कई पुल गिरे हैं। इन पुलों को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। लेकिन अभी बिहार सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इसमें जल संसाधन विभाग के संवेदक पर कार्रवाई की गई है। साथ ही विभाग के 11 अभियंता को भी निलंबित किया गया है। अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि दो कार्यपालक अभियंता, चार सहायक अभियंता, पाँच कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है।
इन्हें किया गया निलंबित