इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से जुड़ी हुई सामने आ रही है। राज्य के पांच SDPO के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। ये पांचो अधिकारी DSP रैंक के है। दरसअल इस अधिकारियों के ऊपर ड्यूटी में लापरवाही करने का आरोप है। जिसे लेकर सरकार ने उनपर एक्शन लिया है। हालांकि किसी को निलंबित नहीं किया गया है। बल्कि सभी को आर्थिक दंड दिया गया है। उनके 4 अधिकारियों के वेतन वृद्धि में रोक लगा दी। वहीं एक सेवानिवृत्त अधिकारी के पेंशन कटौती की जाएगी।
इन अधिकारीयों पर हुई कार्रवाई
- विजय कुमार(SDPO, पटौरी)
- सुधीर कुमार(SDPO,जयनगर)
- संजीव कुमार(SDPO, बगहा)
- अशफाक अंसारी(SDPO,जहानाबाद
- राम सागर शर्मा(सेवानिर्वित,SDPO)
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided