15 अगस्त को भारत की आजादी का 75 वर्ष पूरा हो रहा है । इसको ध्यान में रखते हुए इस बार के स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने की तैयारी देश भर में चल रही है । गुरूवार को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रधानध्यापको के साथ वर्चुअल बैठक की। जिस दौरान नितिन नवीन ने स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर इस दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील की है। साथ में बिहार सरकार ने बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को स्वतंत्रता दिवस पर खोलने का आदेश दिया है।
स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बैठक के दौरान सभी स्कूल के प्रबधाकों से स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को ले कर आवश्यक माहौल तैयार करने की आग्रह की है। उन्होंने वर्चुअल मीट के दौरान प्राइवेट स्कूल प्रधानाचार्यो को सुझाव दिया है कि इस विशेष अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग, क्विज तथा निबंध प्रतियोगिता के साथ ही बच्चों की साइकिल जुलूस का आयोजन कर इस दिन को रोचक बनाने का प्रयास करे। इसके साथ ही नितिन नवीन ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने जिला स्तर पर भी इस तरह के प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन करने से ले कर मेरिट लिस्ट बनाने की बात कही है। साथ ही उसी आधार पर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।