राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को मेघालय व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल का काफिला सुबह 11 बजे खाजपुरा स्थित आर्य भवन पहुंचा, जहां गंगा बाबू और परिवारजनों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। 45 मिनट की मुलाकात के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ पुरानी यादें साझा कीं।
राज्यपाल ने जहां केरल के अपने कार्यकाल के रोचक किस्से सुनाए वहीं गंगा बाबू ने मेघालय व सिक्किम के प्राकृतिक सौंदर्य का जिक्र किया। दोनों के बीच बिहार के ताजा हालात पर भी चर्चा हुई।
गंगा बाबू ने राज्यपाल को मोमेंटो व कॉफी टेबल बुक के अलावा अपनी पुस्तक ‘स्मृति साक्ष्य’ भेंट की। मुलाकात के दौरान गंगा बाबू के छोटे पुत्र व सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। विदा होने के समय राज्यपाल ने गंगा बाबू के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की।