बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के कारनामे आय दिन सामने आते है। कभी शिक्षक क्लास रूम में सोते पाए जाते है, या तो बुने करने कसा काम किया जाता है। या फिर शिक्षक अधिकारी के सवाल पूछने पर मौन रख लेते है। लेकिन अब सरकार उन जैसे सभी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. अब सरकारी स्कूल के 8 हजार शिक्षकों के नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। उस सभी शिक्षकों को सरकार एक आखरी चांस दे रही है, जिससे शिक्षक एक परीक्षा की मदद से अपनी योग्यता को सिद्ध करेंगे।
बता दें कि अब सरकारी स्कूल के आठ हजार शिक्षकों से शिक्षक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के आधार पर ही उनकी नौकरी पर फैसला लिया जाएगा। अगर जो शिक्षक इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो वे अपनी नौकरी कर सकेंगे। लेकिन परीक्षा क्वालीफाई नहीं करने वाले शिक्षकों की नौकरी जा सकती है। आपको बता दें कि तीन हजार शिक्षकों से पहले भी परीक्षा ली जा चुकी है, लेकिन ये सभी फेल हो गए। वी उन आठ हजार में से पांच हजार शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने दक्षता परीक्षा से दूरी ही बना ली। यानी पांच हजार शिक्षक परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। जिनकी परीक्षा जल्द ही ली जाएगी।