केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा सांसद को घेर लिया। गिरिराज सिंह डाकबंगला रोड के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। पहले मंत्री के काफिले को कैंटिन चौक के पास रोकने की कोशिश की गयी। जब काफिला नहीं रूका तो एएनएम का समूह गर्ल्स स्कूल के पास पहुंच गया।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लौट रहे केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का उन्होंने घेराव किया। इस बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो अपना मांग पत्र गिरिराज सिंह को सौंपना चाहते थे, लेकिन भाजपा सांसद ने उनकी मांग नहीं सुनी और गाड़ी से निकलकर एक मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से निकल गए। एएनएम का आरोप है कि जब वो अपनी मांग पत्र मंत्री को देने पहुंचे तो मंत्री बाइक से निकल गए। एएनएम ने कहा कि वो केवल मांग पत्र लेते और हमलोग चले जाते लेकिन वो बाइक से निकल पड़े। ये उचित नहीं है।
हड़ताल से बेरोजगार हुए मजदूर, सरकार और कर्मियों के बीच फंसे गरीब, छुट्टी में गयीं मनरेगा आयुक्त
बता दें कि पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एएनएम काम का बहिष्कार कर चुकी हैं। समान काम, समान वेतन की मांग की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे एक शख्स ने कहा कि हमलोग हड़ताल पर हैं। हम सबने विचार बनाया था कि वो हमारे सांसद हैं मंत्री हैं। उनके पास अपना दुखड़ा रखेंगे। उन्हें कचहरी चौक पर रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं रूके। फिर कार्यक्रम के बारे में जानकारी हुई तो यहां आ गए लेकिन मंत्री यहां से बाइक पर सवार होकर निकल गए।