पटना : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। वामदलों सहित राजद, कांग्रेस आदि दलों के सदस्यों द्वारा नीतीश सरकार से मांग की गई कि बिहार सरकार को फौरन सदन के अंदर एक प्रस्ताव लाकर इस वक्फ संशोधन को खारिज करने की मांग करनी चाहिए।
…जब सदन में नीतीश के लिए तेजस्वी और मंत्री अशोक चौधरी हुए आमने-सामने
विधान सभा में प्रश्न काल खत्म होते ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश। हालांकि अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सीधे ख़ारिज करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का मुद्दा है। इस पर वहां पहले कमेटी गठित हो गई है। ऐसे में जो मुद्दा बिहार सरकार का है ही नहीं उस पर कैसे यहां बहस होगी। नंद किशोर यादव ने सभी से अपनी सीटों पर बैठने की अपील की। हालांकि इसके बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
नन्द किशोर यादव ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग सदन नहीं चलने देंगे। सदन नियम से चलता है, हंगामे से नहीं। इसके बाद भी विपक्षी दलों का हंगामा नहीं रुका तो अध्यक्ष ने सदन क की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन के बाहर भी विपक्षी दलों ने वक्फ बिल को लेकर प्रदर्शन किया था।