बिहार में पिछले कुछ समय से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को लेकर खबरों का बाजार खुब गर्म है। नया मामला एक आईपीएस अधिकारी से जुड़ा है, जिन्हें IG की तरफ से कारण बताओ नोटिस थमाया गया हैं। दरअसल IPS जयंतकांत पर अपने कार्यशैली में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर उन्होंने नोटिस दिया गया और जवाब देने को कहा गया है। बता दें कि IPS जयंतकांत की तरफ से संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
महारैली में शिक्षक अभ्यर्थियों पर भड़के नीतीश, कही ये बड़ी बात
नियम उल्लंघन करने का आरोप
दरअसल, IPS जयंतकांत पर मुजफ्फरपुर में एसएसपी रहते हुए अपने कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने बिना नियमों को ध्यान में रखते हुए थानेदारों की पोस्टिंग की है। इसमें गायघाट, मनियारी, कटरा, सिवाईपट्टी, बेला थाना के अलावा बरियारपुर व सिकंदपुर ओपी शामिल है। साथ ही इंस्पेक्टर के लिए अधिसूचित मीनापुर और मोतीपुर थाने में सब इंस्पेक्टर को थानेदार बनाए जाने का भी मामला हैं। बता दें कि नियम के अनुसार एक बार पोस्टिंग के बाद थानेदार को वहां तीन साल तक रहना पड़ता है। इससे पहले पोस्टिंग या नया थानेदार नहीं बनाया जा सकता। IPS जयंतकांत पर इसी नियम का उल्लंघन करने का आरोप हैं। जिसे लेकर IG पंकज कुमार सिन्हा ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं। IPS जयंतकांत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।