बिहार में इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा चल रही है.इस बीच एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल होने लगा है. दरअसल, यह वीडियो बिहार के गोपालगंज का है. जिसमें कुछ छात्राएं लोटे का गेट पार करते दिख रही हैं.पुलिस पदाधिकारी ने जब इसका विरोध किया बवाल मच गया. बिहार में चल रहे इंटर परीक्षा का आज तीसरा दिन है और प्रथम पाली में फिजिक्स का पेपर है. जाम के कारण परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्राएं लेट से पहुंची.उन लोगों ने केंद्राधीक्षक जाम के कारण लेट आने की दुहाई देकर पहले प्रवेश करने की अनुमति मांगी. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वे परीक्षा केंद्र पर लगे लोटे का गेट फांदकर अंदर प्रवेश करने लगी.
छात्राओं के साथ आए अभिभावक भी बाउंड्री और गेट पर परीक्षार्थियों को चढ़ाने के लिए मदद करने लगे. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. इससे अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा करने लगे. फिर पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठी चलानी पड़ी. पुलिस की लाठी चार्ज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, इस पूरे घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जांच करने में जुट गए.