बिहार इंटर परीक्षा 2022 का परिणाम जारी हो चुका है। इस बार गोपालगंज जिले के संगम राज टॉप-10 में बनी जगह बनाए हैं। इन्हें 96.4 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। संगम राज वीएम इंटर कॉलेज के छात्र हैं। इनका घर सदर प्रखंड के कटघरवा गांव में हैं। पिता ई-रिक्शा चालक हैं।
किराए के मकान में रहता है पूरा परिवार
जनार्दन साह के पुत्र संगम राज ने आर्ट्स संकाय में 482 अंक हासिल किए हैं। संगम राज का परिवार मूलत: दियारे के कटघरवा गांव का रहने वाला है। तीन साल पूर्व गंडक के कटाव से विस्थापित होकर पिता जनार्दन साह हजियापुर में आकर किराये के एक छोटे से मकान में रहने लगे। मां सीमा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं। संगम तीन भाइयों में मंझला है। माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। पिता ने कहा कि हम तो गरीब हैं। ई-रिक्शा चलाकर कुछ कमा लेते हैं। मेरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर रहता है। हमारे तीनों लड़के मेहनत की कमाई का सदुपयोग कर पढ़ाई करते हैं। संगम राज ने कहा कि हर छात्र अपने मस्तिष्क में सफलता की राह देखकर माहौल तैयार कर ले तो मंजिल मिल जाएगी। इसमें गरीबी कहीं से बाधक नहीं है। अगर,कोई गरीब है तो उसे अमीर बनने के लिए और मंजिल पाने के लिए लक्ष्य के साथ मेहनत करना ही होगा। उसका सपना स्नातक कर यूपीएससी परीक्षा में सफल होना है। उसने कहा कि इंटर की परीक्षा देने के बाद से सफलता को ध्यान में रखकर पढ़ाई जारी रखी है।