लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज है साथ ही एक दूसरे पर आरोपों की बौछार भी हो रही है। मंत्री अशोक चौधरी भी कटिहार लोक सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जेडीयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी के पक्ष में रोड शो करने पहुंचें। इस दौरान उन्होंने ‘MY’ समीकरण को लेकर आरजेडी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि यादवों से मुसलमानों की संख्या ज्यादा है, लेकीन उनको हिस्सेदारी कहां देते हैं।
पार्टी में सिर्फ ‘Y’ को स्थान
कटिहार में मंत्री अशोक चौधरी ने एनडीए प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” ‘MY’ समीकरण वाली आरजेडी पार्टी में सिर्फ ‘Y’ को स्थान मिलता है, ‘M’ गायब है. इसलिए अहमद अशफाक करीम ने आरजेडी से इस्तीफा दिया।” अशोक चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ‘माय’ की बात करते हैं, लेकिन जितनी सीट पर टिकट बांटा गया है उसमें सिर्फ वाय है एम गायब है। अहमद अशफाक करीम के जेडीयू में आने पर अशोक चौधरी ने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं, उनके आने से पूरे सीमांचल क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी।
आरजेडी के चुनावी घोषणा पत्र पर तंज
अशोक चौधरी ने आरजेडी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में हर वर्ष एक करोड़ नौकरी एवं लाख रुपया प्रति वर्ष महिलाओं को देने की बात कही है, सुप्रीम कोर्ट ने और सिविल सोसाइटी ने कहा है की कोई भी पार्टी हवा हवाई बात ना करे, जो संभव ना हो, कोई कहे चांद तोड़कर ला देंगे सूर्य जमीन पर ला देंगे। जो बात तेजस्वी यादव कह रहें है उसके लिए पैसे कहां से लायेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके पिताजी के पिछले 17 वर्षो के कार्यकाल का बिहार में मात्र 24 हजार करोड़ का बजट था। उन्होंने चरवाहा विद्यालय खुलवाया, लाठी में तेल पिलवाया, सरकार पोषित अपराधों हुए। उन्होंने कभी कलम और शिक्षा की बात नहीं कही।