बिहार के कटिहार में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बिहार प्रत्याशियों की काफी भीड़ रही। वहीं एक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन में अनोखे रंग में दिखा। एक युवा प्रत्याशी राज किशोर यादव ने अपना नामांकन पर्चा भरने हल बैल लेकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचा तो लोग देखते रह गए।
एक तरफ जहां आम तौर पर चुनाव में नामांकन पर्चा भरने प्रत्याशी लंबे-लंबे चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ नामांकन में पहुंचते हैं, इस दौरान उनके साथ लोगों की खूब भीड़ भी होती है। वहीं दूसरी ओर कटिहार में किसान प्रत्याशी जब हल बैल लेकर बिना किसी तामझाम के पर्चा दाखिल करने पहुंचा तो उसका यह तरीका अब बेहद चर्चा का विषय बन गया है।
किसान पार्टी के बैनर तले राज किशोर यादव ने हल बैल के माध्यम से कटिहार के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मीडिया ने जब सवाल किया तो प्रत्याशी राज किशोर यादव ने कहा कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह मेहनतकश किसान पुत्र है। इस लिहाज से अपनी परंपरा को बनाए रखना चाहते थे और दुनिया आज किसानों और बैल की सवारी को नीच दृष्टि से देखते हैं। देश में किसान और हल-बैल की बात अब कोई भी नहीं करता।
दें कि कटिहार में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल के अंतिम दिन प्रत्याशियों की काफी गहमा-गहमी रही। आज कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। वही तीन प्रत्याशियों ने बीते दिन अपना नामांकन पर्चा भरा था।